Prashasnik hindi nipunata

Kansal, Hari Babu

Prashasnik hindi nipunata c.1 - Delhi Prabhat 1981 - 188 p.

इस संकलन में ऐसे हिन्दी शब्द दिये जा रहे हैं जिनका प्रशासनिक कामों में बहुधा प्रयोग होता है। प्रत्येक शब्द के आगे उसके अंग्रेजी पर्याय कोष्ठक में दिये गये हैं। जहां एक शब्द के कई अर्थ होते है वहां सारे अर्थ न देकर केवल वे ही पर्याय दिये गये हैं जिनका इस्तेमाल अधिकतर प्रशासनिक क्षेत्र में होता है। इन शब्दों का आशय ठीक तरह से समझ में आ जाए इस उद्देश्य से शब्दों का प्रयोग भी ऐसे वाक्यों में किया गया है जो आमतौर से सरकारी कार्यालयों में लिखे जाते है।

इस संकलन में जहां विभिन्न हिन्दी शब्दों के अंग्रेजी पर्याय मिलेंगे वहीं उन शब्दों का प्रयोग करते हुए सहज और स्वाभाविक शैली में लिखे गये वाक्यों का भी परिचय मिलेगा जो व्यक्ति सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग की करना चाहते हैं, उन्हें इन वाक्यों के नमूनों से काफ़ी सहायता मिलेगी। शुरुआत
हमें जिन शब्दों के अर्थ मालूम है, यदि उनके विपरीत अर्थ वाले शब्दों की भी जानकारी हो तो एक तो मूल शब्द का ग़लत ढंग से प्रयोग करने से बचा जा सकता है और दूसरे उन शब्दों का प्रयोग अधिक प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है। उस दृष्टि से इस पुस्तक में विपरीतार्थक शब्द भी दिये जा रहे है, किंतु इसमें ऐसे शब्द ही शामिल किए गए हैं जो कार्यालयों में दैनिक व्यवहार में प्रयुक्त किये जाते हैं।

H 491.430235 KAN

Powered by Koha