Toba teksingh aur anya kahaniyan
Manto, Saadat Hasan
Toba teksingh aur anya kahaniyan - New Delhi Punit 2021 - 144 p.
ये कुछ-कुछ समझते थे कि हिन्दुस्तान का क्यों विभाजन हुआ है और यह पाकिस्तान क्या है, लेकिन सभी घटनाओं से ये भी बेख़बर थे। अख़बारों से कुछ पता नहीं चलता था और पहरेदार सिपाही अनपढ़, जाहिल थे। उनकी बातचीत से वे कोई नतीजा नहीं निकाल सकते थे। उनको सिर्फ इतना ही मालूम था कि एक आदमी मुहम्मद अली जिन्ना है जिसको कायदे-आज़म कहते हैं। उसने मुसलमानों के लिए एक अलग मुल्क बनाया है, जिसका नाम पाकिस्तान है। यह कहां है? इसकी स्थिति क्या है? इसके विषय में वे कुछ नहीं जानते थे। यही कारण है कि पागलखाने में वे सब पागल, जिनका दिमाग पूरी तरह से ख़राब नहीं था, इस ऊहापोह में थे कि वे पाकिस्तान में है या हिन्दुस्तान में।
9788195006182
Story
H MAN S
Toba teksingh aur anya kahaniyan - New Delhi Punit 2021 - 144 p.
ये कुछ-कुछ समझते थे कि हिन्दुस्तान का क्यों विभाजन हुआ है और यह पाकिस्तान क्या है, लेकिन सभी घटनाओं से ये भी बेख़बर थे। अख़बारों से कुछ पता नहीं चलता था और पहरेदार सिपाही अनपढ़, जाहिल थे। उनकी बातचीत से वे कोई नतीजा नहीं निकाल सकते थे। उनको सिर्फ इतना ही मालूम था कि एक आदमी मुहम्मद अली जिन्ना है जिसको कायदे-आज़म कहते हैं। उसने मुसलमानों के लिए एक अलग मुल्क बनाया है, जिसका नाम पाकिस्तान है। यह कहां है? इसकी स्थिति क्या है? इसके विषय में वे कुछ नहीं जानते थे। यही कारण है कि पागलखाने में वे सब पागल, जिनका दिमाग पूरी तरह से ख़राब नहीं था, इस ऊहापोह में थे कि वे पाकिस्तान में है या हिन्दुस्तान में।
9788195006182
Story
H MAN S