Pakistan: Jinnah sea Jehad tak
- New Delhi Prabhat Prakashan 2003
- 319p.
जिन्ना ने कभी भी ‘जेहाद’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया—उनके अनुयायियों ने किया—परंतु उन्होंने ऐसी राजनीति को बढ़ावा दिया, जिसे प्रचलित परिदृश्य में ‘जेहाद’ का नाम दिया जा सकता है। अगस्त 1946 के उनके सीधी कार्रवाई कार्यक्रम ने उनके अंदर स्थित ‘जेहादी’ को उभारा। कई रूपों में जिन्ना भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे प्रमुख ‘जेहादी’ थे। उनकी द्विराष्ट्र संबंधी राजनीति की अवधारणा ने उन्हें अकेले दम पर मुसलिम राष्ट्र पाकिस्तान का निर्माण करने में मदद दी।