Doordarshan
- Varanasi Sanjay Book Center 1995
- 69 p.
इस छोटे-से प्रयास का उद्देश्य ऐसे युवा साथियों को विभिन्न तकनीकी और रोज़गार के विषयों और क्षेत्रों के बारे में सरल, लेकिन प्रामाणिक और स्तरीय सूचनायें उपलब्ध कराना है, जिनका रूझान ऐसे विषयों की ओर है। साथ ही मास-मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर स्तरीय, सूचनात्मक सामग्री उपलब्ध हो सके (जिसका हिन्दी में लगभग अकाल है) यह भी हमारी कोशिश है। चूंकि देश के अनेक शिक्षण संस्थानों में मास मीडिया को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा चुका है, लेकिन पाठ्यक्रम की मांग के अनुसार सामग्री अक्सर छात्रों को किसी एक ही स्रोत से नहीं मिल पाती है, इस कमी को भी इस पुस्तकमाला के माध्यम से दूर करने की कोशिश की जायेगी। पुस्तकमाला देश के उन नौजवानों की दोस्त और सलाहकार बन सके, जिनकी प्रतिभायें समुचित मार्ग दर्शन के अभाव में दम तोड़ देती है, यही हमारा विनम्र प्रयास है और इस प्रयास में आपका सहयोग हमारे लिये मायने रखता है।