Kisan union ke saath 6 saal
- Mujaffarnagar Srajan Press
- 160p.
पुस्तक मुजफ्फरनगर के S.D.M इन्द्र सिंह रावत के किसान यूनियन के आन्दोलन, धरना, रोडजाम एवं घेरावों का खट्टा-मीठा अनुभव पर आधारित हैI पुस्तक में कहीं-कहीं आलोचना ने भी स्थान लिया है परन्तु यह आलोचना किसी बिद्वेष तथा जानबुझ कर पीडा पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं की गयी है वरन् यह स्वअनुभव एवं वास्तविक तथ्यों पर ही आधारित हैंI किसान यूनियन एवं किसान, आज के परिदृश्य में, कहां तक एक दूसरे के परिपूरक हैं की एक साफ झलक पुस्तक में निहित है साथ ही प्रशासन ऐसे आन्दोलनों के बीच से अपने को कैसे निकाल ले जाये की भी एक रूप रेखा हैI