गृह विज्ञान एक विस्तृत विषय है। इसके अंतर्गत हम पोषण विज्ञान, बाल विकास, वस्त्र विज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, शिशुओं की देख-रेख, घर की सजावट, पाक कला आदि की जानकारी पाते हैं ।
प्रस्तुत पुस्तक में ऐसे ही विषयों पर सरल, सुबोध एवं ज्ञानप्रद ढंग से सचित्र जानकारी दी गई है; जिनका अध्ययन एक सुखी दंपती के लिए अनिवार्य हो चला है। गृह की सुख-शांति केवल गृहिणी का ही दायित्व नहीं है, गृहपति की भी समान जवाबदेही बनती है। यह पुस्तक इस दृष्टि से बहु उपयोगी सिद्ध होगी।