भारत की प्राचीन रहस्यपूर्ण विद्याओं में एक विद्या कीमिया या रसायन भी है। कीमिया केवल प्राचीन भारत की ही विद्या नहीं है, अपितु चीन, मिस्र, अरब, रोम, यूनान और योरोप में प्राचीन काल में इस विद्या की गर्मागर्म चर्चा रही है। सच पूछा जाय तो कहना पड़ेगा कि अज्ञानांधकार में छटपटाते हुए मानव मस्तिष्क के सक्रिय उत्थान का एक मनोरंजक इतिहास कीमियागिरी का इतिहास है। कहना चाहिए - आधुनिक अणु विज्ञान तक विकसित पाश्चात्य आधुनिकतम रसायनशास्त्र का मूलाधार प्राक्कालीन 'कीमिया' ही है