विधि साहित्य प्रकाशन, विधि और न्याय मंत्रालय, भारत सरकार हिन्दी में विधि की मानक पुस्तकों के लेखन, अनुवाद और प्रकाशन योजना के अधीन 1972 से मानक पुस्तकों के प्रकाशन के विनम्र प्रयास में प्रयत्नशील है। उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की एलएल०बी० की कक्षाओ, न्यायालयों में वकीलों, न्यायिक अधिकारियों और विधि के अध्ययन में रुचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों के लिए विधि विषयक पाठ्य पुस्तकों और निर्देश पुस्तकों को सहज उपलब्ध कराया जाए।