भारत के वर्तमान प्रधानमंत्राी नरेन्द्र भाई मोदी भारतीय राजनीति का एक सुपरिचित चेहरा तो वर्षों से हैं, किन्तु केन्द्रीयµराजनीति में उनका धमाकेदार अवतरण गत वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण राजनैतिक घटना थी। गुजरात के मुख्यमंत्राी के पद पर भी वे इसी तरह आकस्मिक रूप से ही पहुंचे थे, क्योंकि मुख्यमंत्राी बनने से पहले तक उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा था। मुख्यमंत्राी के रूप में लगातार 12 वर्षों का इनका सफल कार्यकाल अत्यंत चर्चित और घटनाµप्रधान रहा है। वहां से इन्हें मिली लोकप्रियता ही इनके नये राजनैतिक अवतार का सबसे मजबूत आधार भी सिद्ध हुई है। किसी एक राज्य के मुख्यमंत्राी से अचानक ही देश की राजनीति की मुख्यµधुरी एवं प्रधानमंत्राी बन जाने का यह एकमेव एवं अभूतपूर्व उदाहरण है।
9789383623112
Political Science; Political Ideology; Political Philosophy; PM-Modi