प्रस्तुत शब्द कोष में उर्दू के बहु प्रचलित शब्दों को जमा किया गया है जो अच्छी हिंदी का आवश्यक अंग बन गए है जिनकी सहाय्यतासे उर्दू साहित्य का अच्छा दन्यांन प्राप्त किया जा सकता है! यह विशेष ध्यान रखा गया है कि सभी जरूरी शब्द इसमें अवश्य लिए जाएँ! यह आज की नयी पीढ़ी के उन पाठकों के लिए बहुत उपयोगी है जो उर्दू शब्दों, मुहावरों और शायरी को सुनकर दिलचस्पी का इजहार तो करते है, लेकिन उर्दू भाषा से अपरिचित होने का कारण उसका आनंद नहीं उठा पाते!