औथेलो गुप्त उद्देश्यों के उपयोग का एक प्रदर्शन है। इसी कथानक का सफलतापूर्वक विस्तार किया गया है। इसमें स्वगत भाषणों का बड़ी संजीदगी के साथ प्रयोग किया गया है। ये स्वगत भाषण एक ओर जहाँ चरित्रों के मनोभावों को प्रगट करते हैं वहीं कथानक के विस्तार में भी सहायक • होते हैं। नाटक औथेलो में घटनाओं का भी सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया है, जो कि मुख्य कथानक के विस्तार में सहायक होती हैं।