नन्ही बातें कोमल भावों एवं सहज ग्राह्य शब्दों से सजे 40 कविता कुसूमों का एक ऐसा पुष्पमाल है, जिसे पाने वाला हर बाल-पाठक चिरकाल तक इसे अपने गले में धारण करेगा और इसकी हृदय आह्लादिनी महक से न केवल स्वयं आप्लावित होगा अपितु औरों को भी सुरभित सुवास से आनंदित होने का अवसर प्रदान करेगा।