Amte, Prakash

Aalokit path - Mumbai Samkaleen Prakashan 2016 - 156 p.

पूरी दुनिया बाबा आमटे को कुष्ट रोगियों के लिये किये गये मानवतापूर्ण कार्य के लिये पहचानती है. उनका यह कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है. इस कार्य से बीस साल तक जुड़े रहने के बाद बाबा ने आदिवासी लोगों की समस्याओं पर काम शुरु किया. बाबा चाहते थे कि आदिवासी लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर लेना चाहिये, उनको शोषणमुक्त करना चाहिये तथा मनुष्यमात्रा की तरह जीने का अवसर उपलब्ध कराना चहिये. इस कार्य कि जिम्मेदारी अपनी समझ कर डॉ. प्रकाश आमटे और उनके साथी आगे बढ़े और मध्य भारत के गढ़चिरोली जिले में पिछले चार दशकोंसे आदिवासी लोगों की सेवा निरंतर जारी ह.
यह कहानी है मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता की और उनके कार्य की.


Social worker

H 891.4303 AMT