भारतीय शासन एवं राजनीति Indian Government & Politics पुस्तक की रचना ‘भारतीय शासन एवं राजनीति’ विषय के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम तथा परीक्षा प्रश्न-पत्र के स्वरूप को पूर्णतया दृष्टि में रखते हुए की गई है। विश्वविद्यालयों द्वारा पाठ्यक्रम में पुनः महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। नवीन पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय राज-व्यवस्था से जुड़े विविध पदों और अंगों की रचना तथा कार्यकरण की यथातथ्य स्थिति प्रस्तुत करते हुए उनमें शासन एवं राजनीति के प्रति विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करना है। पाठ्यक्रम स्वागत योग्य है तथा विषय-सामग्री की समस्त विवेचना इसी दृष्टि से की गई है। समस्त राजनितिक स्थति की विवेचना में दिसम्बर 2021 तक की स्थति को दृष्टि में रखा गया है | भारतीय संविधान में अब तक 105 संवैधानिक संशोधन हुए हैं | इन सभी संवैधानिक संशोधनों के विभिन्न प्रावधानों का पुस्तक के विभिन्न अध्यायों में यथास्थान उल्लेख किया गया है | पुस्तक के संशोधित संस्करण में ‘भारत में दलीय व्यवस्था ‘ अध्याय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अप्रैल 2019 में निर्गत नोटिफिकेशन तथा ‘कतिपय राज्यों को विशेष दर्जा और उसके प्रभाव’ अध्याय में 31 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2019 का उल्लेख किया गया है | 17वीं लोकसभा चुनाव (2019) सहित पुस्तक अपनी समस्त अध्ययन सामग्री में ‘पूर्णतया अद्यतन’ है |