जनपद देहरादून इतिहास और समाज प्रतिष्ठित लेखक डॉ. दिनेश बलूनी की चर्चित पुस्तक है। डॉ. बलूनी उत्तराखंड के इतिहास और लोक संस्कृति से संबंधित 15 किताबें लिख चुके हैं। जनपद देहरादून इतिहास और समाज पुस्तक में कुल सात अध्याय हैं- देहरादून का इतिहास एवं भूगोल, देहरादून के रोचक किस्से, देहरादून जनपद के नगर, देहरादून नगर के पर्यटन स्थल, देहरादून जनपद की परम्पराएं, मेले एवं त्यौहार, देहरादून की जौनसारी जनजाति व देहरादून जनपद का आर्थिक जीवन एवं शैक्षणिक स्थिति। यह पुस्तक देहरादून जनपद और आसपास के क्षेत्रों पर रुचि रखने वाले पाठकों के लिए उपयोगी है।