Uttarakhand ka Janpad Udhamsingh Nagar
- Dehradun Samaysakshay 2020
- 252 p.
उत्तराखंड का तराई जनपद ऊधमसिंह नगर प्रतिष्ठित लेखक डॉ. दिनेश बलूनी की चर्चित पुस्तक है। डॉ. बलूनी उत्तराखंड के इतिहास और लोक संस्कृति से संबंधित 15 किताबें लिख चुके हैं। 7 अध्यायों में बंटी इस पुस्तक में तराई जनपद पर बारिकी से नज़र डाली गई है। पुस्तक को ऊधमसिंह नगर का भूगोल एवं इतिहास, ऊधमसिंह नगर के निवासी, तराई भाबर क्षेत्र के पौराणिक मंदिर एवं उनसे संबंधित गाथाएं, जनपद के मेले, त्यौहार एवं परम्पराएं, जनपद के नगर एवं दर्शनीय स्थल, जनपद की शैक्षणिक स्थिति एवं कतिपय पुराने लोग तथा जनपद का आर्थिक जीवन नामक अध्यायों में बांटा गया है। पुस्तक में अनेक रंगीन चित्र भी दिए गए हैं।