Garhwal Himalay ka Gazetteer
- 1st ed.
- Chamoli Uttarakhand Prakashan 2005
- 204 p.
गढ़वाल हिमालय का गजेटियर वाल्टन ने एटकिंसन के ‘हिमालयन गजेटियर’ से करी बढाई दशक बाद लिखा है, यह अंग्रेजी में बीसवीं शाताब्दी के शुरु में छपा था, इसमें उत्तराखण्ड की कृषि, पर्यावरण, संचार व अन्य पहलुओं पर चर्चा तो है ही, खासबात यह है कि इसमें टिहरी रियासत की व्यापक चर्चा है जबकि उनके पूर्ववर्तियों ने इस क्षेत्र का कम जिक्र किया था।