भारत के सामाजिक आन्दोलन के सबसे बड़े महानायक डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर रहे हैं। डॉ. आंबेडकर का शक्तिशाली सामाजिक आंदोलन विश्व के सबसे प्रभावशाली आन्दोलनों में से एक है तथा भारत का सबसे प्रभावशाली सामाजिक आंदोलन है। बाबा साहेब का आन्दोलन भारतवर्ष के पिछड़े, गरीब, शोषित एवं दलित लोगों को उनके सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनैतिक विशेषकर मानव अधिकार देने के लिये थे, यह भारत की सबसे बड़ी सामाजिक क्रांति थी। बाबासाहेब संविधान निर्माता तो थे ही साथ ही उन्होंने देश शोषित वर्ग के दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उसमें सफलता पाई। अंबेडकर जी के महाड़ सत्याग्रह या चवदार तालाव आंदोलन, नाशिक का कालाराम मन्दिर आंदोलन और दलित बौद्ध आंदोलन प्रसिद्ध है। विश्व के सबसे महान मानवाधिकारी आंदोलनकारियों में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी का योगदान वंदनीय एवं सराहनीय है।