Dutt, Kalinkkar

Bihar mein swatntrta aandolan ka ithash (1857 -1928) / by Kalikinkar Dutt ; traslated by Vishnu Anugrha Narayan - Patna, Bihar Hindi aakadmi 2000. - 650 p.

शिक्षा-संबंधी राष्ट्रीय नीति के अनुपालन के विश्व विद्यालयों में उच्चतम स्तरों तक भारतीय भाषाओं के माध्यम से मिला के लिए पाप सामग्री सुलभ करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने इन भाषाओं में विभिन्न विषयों के मानक ग्रंथों के निर्माण, अनुवाद और प्रकाशन की योजना परिचालित की है। इस योजना के अंतर्गत अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं के प्रामाणिक ग्रंथों का अनुवाद किया जा रहा है और मौलिक ग्रंथ भी लिखाए जा रहे हैं। यह कार्य भारत सरकार विभिन्न राज्य सरकारों के माध्यम से तथा अंशतः केन्द्रीय अभिकरण द्वारा करा रही है। हिंदीभाषी राज्यों में प्रस योजना के परिचालन के लिए भारत सरकार के शत-प्रतिशत अनुदान से राज्य सरकार द्वारा स्वायत्तशासी निकायों की स्थापना हुई है। बिहार में इस योजना

का कार्यान्वयन बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के तत्वावधान में हो रहा है। योजना के अंतर्गत प्रकास्य ग्रंथों में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मानक पारिभाषिक शब्दावली का प्रयोग किया जाता है, ताकि भारत की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में समान पारिभाषिक शब्दावली के आधार पर शिक्षा का आयोजन किया जा सके।

प्रस्तुत ग्रंथ "बिहार में स्वातंत्र्य आन्दोलन का इतिहास खण्ड-२" डॉ० कालिपिकर दत्त लिखित History of The Freedom Movement in Bihar, Vol. 2 पुस्तक का हिंदी अनुवाद है, जो भारत सरकार के शिक्षा तथा समाज कल्याण मंत्रालय के शत-प्रतिशत अनुदान से बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। यह अनुवाद डॉ. विष्णु अनुग्रह नारायण द्वारा प्रस्तुत किया गया है.


Bihar freedom movement

BH 954.035 / DUT v1.