यह पुस्तक हमारे जीवन के आधार मिट्टी, पानी और वनों के संरक्षण के उद्देश्य से लिखी गई है। विध्य सतपुड़ा के जंगलों और नर्मदा तथा उसको सहायक नदियों के चिन्ताजनक संकेतों के आइने में नर्मदा की भविष्य की छवि देखने का प्रयास किया गया है तथा सुधार के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों के बारे में चर्चा की गई है।