कहाँ खो गई बेटियाँ इस पुस्तक से अनेक अतिव्यावहारिक एवं मूल्यवान बातें सीखी जा सकती हैं कि कानून का उपयोग किस प्रकार किया जाए ताकि हम अपने समय के सबसे बड़े अपराधबालिकाओं की सामाजिक हत्या से लड़ सकें। इस सबके अतिरिक्त सत्यता यह है कि अति सुंदर वर्णित तथ्यों से परिपूर्ण यह लघु पांडुलिपि बड़े उल्लास, उत्कंठा और फिक्रमंदी से जगमगा रही है। यह इसे और भी पठनीय बनाता है।